काफी समय से बिहार में स्टूडेंट्स STET और TRE 4 का इंतजार कर रहे है लेकिन कोई अपडेट नहीं आ रहे थे । आपका भी सवाल होगा की आखिर कब तक STET का नोटिफिकेशन आएगा । अगर आप भी STET और tre4 के इंतजार कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है । STET और TRE4 2025 का नोटिफिकेशन बहुत जल्द
सरकार की तरफ से क्या कुछ कहा गया है ?
आपको मैं बता दू 16 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के ऑफिसियल twitter हैंडल से यह अपडेट आया है की जितने भी रिक्त पद है शिक्षक के बिहार में उसकी गणना जल्द से जल्द कंप्लीट करकेउसे भरने के लिए नोटिफिकेशन और एग्जाम कराइ जाए । नितीश कुमार के लाइन कुछ इस प्रकार थे
हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियां की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए tre4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 35% महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा
शिक्षा मंत्री का भी बयान आया
शिक्षा मंत्री ने कशिश न्यूज़ को दिए बयान ने यह कहा है कि हमें पहले भी मुख्यमंत्री जी की तरफ से निर्देश मिले थे और अब इस बार तो पूरी तरह से क्लियर निर्देश मिले हैं मुख्यमंत्री जी चाहते है की TRE4 को हमारे कार्यकाल में ही पूरा कर दिया जाए जाए । हम रिक्तिओ की गणना शुरू कर चुके हैं और जल्द ही सारी रिपोर्ट हमारे पास आ जाएगी इसके हिसाब से रोस्टर बनाकर BPSC को भेज दिया जायेगा । जल्द ही रोस्टर बनाने की बात शिक्षा मंत्री ने कही है । उन्होंने लगभग 2 हफ्तों का समय लगने की बात कही है ।
रिपोर्टर की तरफ से STET पर पूछे जाने पर कहा गया की जो नियम है उसी के अनुसार से चलेंगे । हम अब फ़ास्ट फॉरवर्ड मोड पे काम करेंगे ताकि इसका फायदा युवा वर्ग को मिल सके ।
इन रिपोर्ट्स से ये स्पष्ट हो गया है की STET और TRE4 ला नोटिफिकेशन जल्द ही देखने को मिलेगी । तो जितने अभ्यत्री नोटिफिकेशन के इंतजार में बैठे है वे तैयारी के लिए कमर काश ले और एक प्रॉपर प्लान के साथ taiyari शुरू कर दे ।