PF बैलेंस चेक नहीं हो पा रहा तो इस उपाय से जाने अपना PF बैलेंस मिनटों में

PF बैलेंस चेक करने के दौरान आपने अक्सर देखा होगा की सर्वर नहीं चल रहा होता है । आपको बैलेंस चेक करने में काफी परेशानी का सामना करना होता है । जितने भी लोग प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे है लगभग सभी का PF अकाउंट होता है । अगर आपको भी PF बैलेंस चेक करने में परेशानी का सामना करना होता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद कोई समस्या नहीं आने वाली है ।

कैसे पता करे पीएफ बैलेंस ?


पीएफ बैलेंस चेक करने का 3 माध्यम है :-
1. मिस्ड कॉल के द्वारा
2. टेक्स्ट मैसेज के द्वारा
3. डायरेक्ट कॉल के द्वारा

अब आपको बारी बारी से तीनो तरीको के बारे में डिटेल में बताते है
1. सबसे पहला है मिस्ड कॉल जिसमे आपको 09966044425 इस नंबर को अपने रेजिस्टर्ड नंबर से डायल करना होता है । दो रिंग होने के बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगी । इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर पीएफ बैलेंस और लास्ट कंट्रीब्यूशन का मैसेज आ जायेगा ।


2. दूसरा तरीका है मैसेज के द्वारा । इसमें आपको टेक्स्ट मैसेज करना होता है 738299899 इस नंबर पर । बस आपको सही फॉर्मेट में मैसेज करना होता है । फरमाते कुछ इस प्रकार से है EPFOHO UAN , जहां आपकी भाषा का पहला तीन अक्षर को दर्शाता है (जैसे , EPFOHO UAN HIN for Hindi).
आपको पीएफ बैलेंस और इससे जुड़ी हुई जानकारी मिल जाएगी ।


3. तीसरा माध्यम है डायरेक्ट कॉल का जिसमे आपको 011-22901406 पर रेजिस्टर्ड नंबर से डायल करना होता है । शर्त ये है आपका मोबाइल नंबर UAN , अकाउंट नंबर , आधार नंबर से लिंक होना चाहिए ।
किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आप EPFO toll-free helpline नंबर 1800-11-8005 पर कॉल कर सकते है ।

Disclaimer : ये सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से जुटाई गई है तो आप एक बार ऑफिसियल वेबसाइट पे जरूर चेक करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *