बिना रिचार्ज किये ही मिलेगी बिजली स्मार्ट मीटर वालो को । पोस्टपेड वालो को नहीं मिलेगी फ्री बिजली ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को ऐलान किया की हम बिहार के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट्स बिजली मुफ्त में देंगे । 18 जुलाई को इस बात पर कैबिनेट में मोहर भी लग गई । नीतीश कुमार को फ्री बिजली की घोषणा करते ही कई तरह के सवाल मन में आने लगे । जैसे किन लोगो को मिलेगी फ्री बिजली , मुझे मिलेगी की नहीं । BPL वालो को मिलेगी क्या ? स्मार्ट मेटर वालो को कैसे मिलेगी इसमें तो पहले ही रिचार्ज होता तब बिजली मिलती है । शहर वालो को मिलेगी की नहीं वगैरह वगैरह । आपके इसी सभी सवालों के जवाब को देने की कोशिश किया गया है इस आर्टिकल में । पूरा जरूर देखे सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे ।
प्रश्न 1 : किन लोगो को मिलेगी फ्री बिजली ?
आपसे पूछा गया सबसे पहला सवाल है की किन लोगो को मिलेगी फ्री बिजली तो आपको बता दे की नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में साफ साफ लिखा है की बिहार के सभी घरेलु उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी ।
प्रश्न 2 : फ्री बिजली के लिए BPL कार्ड होना जरुरी है क्या ?
आपको बता दे की 125 यूनिट तक फ्री बिजली के लिए BPL कार्ड का कोई लेना देना नहीं है । शर्त सिर्फ यही है की आपका बिजली कनेक्शन घरेलु बिजली में होना चाहिए । मतलब की आप बिजली का कनेक्शन घर में प्रयोग करने के लिए है ।
प्रश्न 3 : शहर वालो को मिलेगा या नही?
फ्री बिजली के लिए कोई जरुरी नहीं है की आप शहर से है या गांव से । सभी को 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगा ।
प्रश्न 4 : पुराना मीटर वालो को फ्री बिजली मिलेगा की नहीं ?
हाँ
प्रश्न 5 : कब से मिलेगा फ्री बिजली ?
फ्री बिजली योजना का लाभ आपको जुलाई महीने के बिल पे लागु हो चूका है । यानि की अगस्त महीने में जारी होने वाले बिजली बिल में आपको यह देखने को मिल जायेगा ।
प्रश्न 6 : जिन्होंने जुलाई में रिचार्ज किया है तो उनका क्या होगा ?
जिन्होंने जुलाई महीने में रिचार्ज किया है और उनका बिजली खपत 125 यूनिट से कम है तो उनका रिचार्ज का पैसा उनके अकाउंट में देखने को मिल जायेगा । लेकिन अगर बिजली बिल 125 यूनिट से अधिक खपत हुआ होगा तो फिर आपको पैसा अकाउंट पे नहीं आएगा।
प्र्शन 7 : जिनका 125 यूनिट्स से अधिक प्रयोग होगा एक महीने में तो क्या होगा ?
जिनका बिजली खपत एक महीने में 125 यूनिट्स से अधिक है पुरे महीने में तो उसके लिए फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है । फार्मूला ऐसा है की 125 यूनिट्स तक फ्री रहेगा उससे ऊपर प्रयोग करने के लिए आपको रिचार्ज करना होगा। उदहारण के लिए पुरे महीने में अगर आपका खपत 200 यूनिट्स है तो 125 यूनिट पे पैसा नहीं लगेगा और शेष 75 यूनिट बिजली का बिल का भुगतान करना होगा ।
प्रश्न 8 : क्या होगा बिजली का रेट ?
शहरी उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक 4.12 र प्रति यूनिट तथा उससे ऊपर 5.52 प्रति यूनिट की दर से शुल्क लगेगा*। (सरकारी सब्सिडी के बाद )
प्रश्न 9 : कैसे मिलेगी जानकारी की कितना पैसा अकाउंट में वापस किया गया है ?
बिजली कम्पनिया मैसेज के माध्यम से आपको जानकारी देगी की कितना पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट किया गया है।
प्रश्न 10 : सब्सिडी मिलेगी की नहीं ?
सब्सिडी वाले सवाल पे ऊर्जा सचिव का बयान दिया गया है की ” जो उपभोक्ता 125 मिनट से अधिक बिजली उपयोग करते हैंउन्हें भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत पहले की तरह सब्सिडी दर पर ही बिजली दी जाएगी इस योजना से राज्य का हर घरेलू उपभोक्ता कवर होगा कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा।
प्रश्न 11 : मुझे कैसे पता चलेगा की एक महीने में कितना यूनिट खपत होता है ?
मई आपको एक अनुमान बता रहा हु उससे आपको एक अंदाजा हो जायेगा जी आपका इतना बिजली खपत है घर में। jiase अगर आपके घर में 15 वाट के 2 पंखे , 9 वाट के 4 बल्ब ,200 लीटर का 1 फ्रिज है तो लगभग 6-7 यूनिट बिजली की खपत होगी।